Page Loader
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, पूरा प्रयागराज वाहनों से मुक्त
महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़ (तस्वीर: एक्स/@rmulko)

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, पूरा प्रयागराज वाहनों से मुक्त

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2025
09:44 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का पांचवां शाही स्नान माघी पूर्णिमा पर बुधवार को हुआ। इस दिन के लिए भक्तों की भीड़ संगम तट पर उमड़ पड़ी। मेला प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुबह 8 बजे तक 73 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। सबसे पहले अखाड़ों के साधु-संतों को सुरक्षा के बीच स्नान कराया गया। बुधवार को 5वें शाही स्नान पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

स्नान

प्रयागराज में जाम ही जाम, वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध

माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए पूरा प्रयागराज जाम से पट गया। स्नान से एक दिन पहले रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे और सभी चौराहों पर जाम था। प्रयागराज के 8 रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश और निकास का द्वार सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा अक्षय वट और हनुमान मंदिर भी बंद कर दिया गया है। प्रयागराज शहर में बुधवार को स्नान खत्म होने तक वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा है।

वापसी

माघी पूर्णिमा के बाद लौटेंगे 10 लाख कल्पवासी

हिंदू धर्म में मान्यता है कि प्रयागराज के महाकुंभ में अगर कोई व्यक्ति माघ महीने तक कल्पवास करता है तो उसे हजार साल की तपस्या का फल मिलता है। इस दौरान सुख-सुविधाओं का त्याग करना होता है। इस मान्यता के कारण 10 लाख कल्पवासी श्रद्धालु प्रयागराज में जनवरी से हैं। वे 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र संगम का स्नान कर अपना कल्पावास समाप्त करेंगे। माघ पूर्णिमा के बाद कुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ भी लगभग कम हो जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

माघी पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़

कुंभ

अब शेष है 1 शाही स्नान

हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ इस बार 13 जनवरी, 2025 को पौष पूर्णिमा के शाही स्नान के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद 14 को मकर संक्रांति और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान हुआ। बसंत पंचमी पर चौथा शाही स्नान हुआ। माघी पूर्णिमा के बाद अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। महाकुंभ 26 फरवरी को संपन्न होगा। इसके बाद 2027 में नासिक में और 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ होगा।

ट्विटर पोस्ट

वाहनों को लेकर निर्देश जारी