LOADING...
महादेव सट्टेबाजी ऐप का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत
महादेव सट्टेबाजी ऐप का मुख्य प्रमोटर दुबई में गिरफ्तार

महादेव सट्टेबाजी ऐप का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत

लेखन गजेंद्र
Oct 11, 2024
12:17 pm

क्या है खबर?

महादेव सट्टेबाजी ऐप के मुख्य प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जल्द ही भारत लाया जाएगा। चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में इंटरपोल द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है। चंद्राकर और ऐप के अन्य प्रमोटर रवि उप्पल दिसंबर 2023 में दुबई में हिरासत में लिए गए थे। उस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड कॉर्नर नोटिस का अनुरोध किया था।

कार्रवाई

अब तक क्या हुई कार्रवाई

मामले में ED ने 21 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दबिश देकर रायपुर-दुर्ग से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI चंद्रभूषण वर्मा, हवाला ऑपरेटर सतीश चंद्राकर, व्यापारी अनिल और सुनील दम्मानी शामिल रहे। 15 सितंंबर को भोपाल, कोलकाता, मुंबई समेत कई जगहों पर छापे मारकर 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। ED ने रेड नोटिस के बाद रायपुर की विशेष कोर्ट में चंद्राकर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर गैर-जमानती वारंट प्राप्त किया।

विवाद

क्या है महादेव ऐप?

महादेव अवैध सट्टेबाजी के लिए बनाए गए ऐप और वेबसाइट का नाम है। इस पर पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और दूसरे खेलों पर सट्टा लगाया जा सकता है। यूजर व्हाट्सऐप के जरिए इन खेलों में पैसा लगा सकते हैं। इसे छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी चंद्राकर और उप्पल ने शुरू किया था और दुबई में रहकर इसे चला रहे थे। इस ऐप को ऐसे बनाया गया था कि सिर्फ वेबसाइट संचालक की ही जीत होती थी।

जांच

रणबीर कपूर समेत 15 सितारों का आया था नाम

मामले में रणबीर कपूर समेत 15 बॉलीवुड सितारों का नाम आया था, जिन्होंने ऐप को प्रमोट करने के लिए पैसे लिए थे। इन सभी से पूछताछ भी हुई थी। रणबीर कपूर चंद्राकर की शादी में भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थे। आरोप है कि पैसे हवाला के थे। चंद्राकर ने संयुक्त अरब अमीरात में 200 करोड़ रुपये में शादी की थी। आरोप है कि चंद्राकर और उप्पल ने ऐप से 5,000 करोड़ रुपये कमाए थे।