Page Loader
सोशल मीडिया पर बनी दोस्त से मिलने 1,000 किलोमीटर दूर गया युवक, टुकड़ों में मिला शव
मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल गए एक किशोर का शव टुकड़ों में मिला

सोशल मीडिया पर बनी दोस्त से मिलने 1,000 किलोमीटर दूर गया युवक, टुकड़ों में मिला शव

लेखन गजेंद्र
Aug 14, 2024
01:46 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां से 18 वर्षीय एक किशोर सोशल मीडिया पर दोस्त बनी लड़की से मिलने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर गया था, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़ित किशोर का नाम गजेंद्र चौधरी है, जो छिंदवाड़ा के बाहरी इलाके में गुरैया गांव का रहने वाला है। आरोप है कि लड़की के परिवार ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है। उसका शव टुकड़ों में मिला है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

गजेंद्र की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए पश्चिमी मिदनापुर की एक लड़की से हुई थी और वह उससे मिलने के लिए किराए की टैक्सी से 1,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके वहां पहुंचा था। चौधरी के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को टैक्सी चालक अनिकेत सोलंकी के बारे में पता चला, जो गजेंद्र को मिदनापुर ले गया था।

जांच

टैक्सी चालक ने क्या बताया?

टैक्सी चालक सोलंकी ने पुलिस को बताया कि वह गजेंद्र को मिदनापुर स्थित नारायणगढ़ एक लड़की से मिलाने ले गया था। वहां लड़की से उसकी मुलाकात हुई, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे बुरी तरह पीट दिया। चालक ने बताया कि वह गजेंद्र को अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद डर की वजह से उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और छिंदवाड़ा लौट आया।

तलाश

पूछताछ के बाद पुलिस की टीम पहुंची मिदनापुर

रिपोर्ट के मुताबिक, छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि टैक्सी चालक सोलंकी से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम उसे मिदनापुर में घटनास्थल पर ले गई। खत्री ने बताया कि उससे पहले मिदनापुर की नारायणगढ़ पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया, जो एक किशोर का बताया जा रहा है। उसका शव टुकड़ों में था और उसके पास कई सामान भी बरामद हुए हैं। शव के अवशेषों को फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किया है।

जांच

शव के टुकड़ों की होगी DNA जांच

पुलिस अधीक्षक खत्री ने बताया कि मिदनापुर पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए आप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। दूसरी तरफ, शव टुकड़ों में होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन मृतक किशोर के परिजनों ने उसके सामान से गजेंद्र की पहचान की है। मिदनापुर पुलिस अब किशोर के माता-पिता के नमूने लेकर उनकी शव के साथ DNA जांच करेगी। फिलहाल, जांच जारी है और अपहरण का मामला बंद नहीं किया गया है।