LOADING...
मध्य प्रदेश: रीवा में ऑटो पर पलटा ट्रक, प्रयागराज से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रक ऑटो पर पलटा

मध्य प्रदेश: रीवा में ऑटो पर पलटा ट्रक, प्रयागराज से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां की सोहागी घाटी में सीमेंट पिलर से भरा एक ट्रक ऑटो पर पलट गया, जिससे 7 लोगों की जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वालों में पुरुष और महिलाओं के अलावा 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी मृतक मऊगंज जिले के नईगढ़ी के रहने वाले हैं। हादसे के समय ऑटो में 8 लोग सवार थे। ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं।

हादसा

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) की सोहागी घाटी पर उस समय हुआ, जब प्रयागराज से रीवा की ओर जा रहे ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की। सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने जैसे ही ओवरटेक किया, वह अनियंत्रित हो गया और ऑटो पर पलट गया। ऑटो पर सवार लोग प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौटे थे और नईगढ़ी जा रहे थे। घटना के बाद राजमार्ग पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसा

कल भी हुआ था मध्य प्रदेश में ऐसा हादसा

मध्य प्रदेश में बुधवार को भी ऐसा हादसा हुआ था। यहां झाबुआ के मेघरनगर में तड़के 3 बजे के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास सीमेंट से लदा ट्रक एक वैन पर पलट गया था। हादसे के समय ट्रक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और बगल में चल रहे वैन पर पलट गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। सभी एक ही परिवार के थे।