मध्य प्रदेश: पत्नी को दो हिस्सों में काटकर जंगल में दफनाया, अवैध संबंध का था शक
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक शख्स के अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की तरह आरोपी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को दो हिस्सों में काट दिया और फिर दोनों हिस्सों को जंगल में अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
बाहर काम करता था आरोपी पति, पत्नी के चरित्र पर था शक
घटना शहडोल के देवलोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करोंदिया गांव की है। यहां रहने वाला 40 वर्षीय रामकिशोर पटेल बाहर काम करता था और उसे शक था कि उसकी पत्नी सरस्वती पटेल (37) के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। अपने शक में वह इतना अंधा हो गया कि उसने सरस्वती की हत्या करने की साजिश रच डाली और इसके तहत 12 नवंबर को उसे लकड़ी काटने के बहाने जंगल ले गया। यहां उसने उसकी हत्या कर दी।
पीड़िता के देवर की शिकायत के बाद खुलनी शुरु हुईं केस की परतें
सुबह लकड़ी काटने गए रामकिशोर और सरस्वती जब रात तक वापस नहीं आए तो पीड़िता के देवर संतोष पटेल ने 13 नवंबर को थाने जाकर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, हालांकि अगले दो दिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद 15 नवंबर को संतोष ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के पास के जंगल में उसकी भाभी का स्वेटर और साड़ी पड़े मिले हैं।
सर्च अभियान चलाने पर जमीन में दफन मिले पीड़िता के सिर और धड़
इसके बाद पुलिस ने जंगल में पहुंच कर सर्च अभियान चलाया और कपड़ों से कुछ ही दूर उसे जमीन में दफन सरस्वती का कटा हुआ सिर मिला। पास में ही पुलिस को पीड़िता का धड़ भी मिल गया। हालांकि आरोपी पति रामकिशोर का कहीं सुराग नहीं मिला, जिससे पुलिस को साफ हो गया कि उसने ही सरस्वती की हत्या की है। इसके बाद उसकी तलाश तेज की गई और उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया।
साइबल सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया आरोपी, कुल्हाड़ी भी बरामद
काफी मशक्कत के बाद अब शहडोल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी कारण उसने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या की। आरोपी पति के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से मिलता-जुलता है मामला
मध्य प्रदेश में ये मामला ऐसे समय पर आया है जब दिल्ली का श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड सुर्खियों में है। 26 वर्षीय श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अंधेरे में अलग-अलग जंगलों में फेंका।