मध्य प्रदेश: देवास में मकान में लगी आग, पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार तड़के दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। यहां नयापुरा क्षेत्र में एक मकान में अचानक आग लग गई, जिसमें वहां सो रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर छाई हुई है।
कैसे घटी यह दर्दनाक घटना?
पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के 4 से साढ़े 4 बजे के बीच घटी है। मकान के निचले हिस्से में एक डेयरी संचालित थी। सबसे पहले डेयरी में आग लगी और कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मकान में सो रहे दिनेश (35), उसकी पत्नी गायत्री (30) और बच्चे इशिका (10) और चिराग (7) को बचने का मौका नहीं मिला और आग ने उनकी जिंदगी छीन ली।
घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
पुलिस ने बताया कि लोगों की सूचना पर कुछ ही देर में मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंच गई थी। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ चुका था। देवास के पुलिस अधीक्षक (SP) पुनीत गहलोत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।