मध्य प्रदेश: ग्वालियर में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने वाले निकला प्रेमी, जानिए क्यों किया अपहरण
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से छात्रा का अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्रा को गुना ले गए थे। मुख्य आरोपी का नाम रोहित कुशवाहा है। अमर उजाला के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि छात्रा और रोहित गुना के एक लॉज में थे, जबकि दूसरा आरोपी राघवेंद्र भिंड में था। दोनों छात्रा के परिचित थे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
3 साल से एक-दूसरे को जानते हैं रोहित और छात्रा
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी राघवेंद्र से पूछताछ की थी, जिसने थोड़ी सख्ती के बाद राज उगल दिया। राघवेंद्र ने बताया कि छात्रा रोहित को 3 साल से जानती है। वह छात्रा और रोहित को गुना के एक लॉज में छोड़कर भिंड स्थित बरहा गांव लौट आया था। राघवेंद्र की सूचना पर पुलिस तत्काल गुना के लिए रवाना हो गई और दोनों को पकड़ लिया। रोहित छात्रा को उज्जैन ले जाने वाला था।
छात्रा के परिजनों ने पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत
न्यूज 18 के मुताबिक, छात्रा के परिजनों ने पिछले महीने रोहित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रोहित उनके घर में जबरन घुस गया था। पुलिस ने संभावना जताई कि मामला प्रेम प्रसंग का है। उन्होंने आरोपियों के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि सोमवार को दिनदहाड़े युवती के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया था। घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ था।