मध्य प्रदेश: ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से युवती का अपहरण, बाइक पर ले गए नकाबपोश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां झांसी रोड स्थित सचेती पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 2 नकाबपोश बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। पूरी वारदात पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। 25 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश जबरन घसीटते हुए युवती को बाइक पर बैठा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बस से उतरते ही पकड़ ले गए बदमाश
जी न्यूज के मुताबिक, 21 वर्षीय पीड़िता भिंड जिले के लहार इलाके की रहने वाली है, जो अपने चाचा-चाची के साथ बस से ग्वालियर आई थी। बस से उतरने पर जब परिजन सामान नीचे रख रहे थे, तभी पीछे से आए 2 बदमाशों ने युवती को पकड़ लिया और जबरन अपने साथ बाइक पर बैठा ले गए। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही गिरफ्तार होगी। घटना के बाद लोग दहशत में हैं।