मध्य प्रदेश: ग्वालियर में IAS अधिकारी का कुत्ता लापता; ढूंढने में जुटा प्रशासन, पोस्टर लगाए गए
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक IAS अधिकारी का कुत्ता गायब हो गया तो उसे ढूंढने में पुलिस के साथ-साथ चिड़ियाघर प्रशासन भी जुट गया है। कुत्ते को तलाश करने के लिए शहर भर में पोस्टर चस्पा कर इनाम की घोषणा की गई है। NDTV के मुताबिक, डबरा SDPO विवेक शर्मा ने बताया कि विलौआ थानाक्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हाईवे पर कुछ लोग कार से उतरकर ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी कुत्ता कार से बाहर निकल गया।
कुत्ता न मिलने पर थाने आकर दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी अपने दो कुत्तों के साथ रायपुर से दिल्ली जा रहे थे। तभी ढाबे पर खाने के लिए रुकने पर उनके दोनों कुत्ते भाग गए। एक को स्टाफ ने पकड़ लिया, लेकिन दूसरा हाथ नहीं आया। अधिकारी का हाल में रायपुर से दिल्ली तबादला हुआ है। वह एक मंत्रालय में तैनात हैं। पोस्टर पर सूचना देने के लिए दो नंबर लिखे हैं, जो ग्वालियर नगर निगम और चिड़ियाघर कर्मचारी के हैं।