मध्य प्रदेश: मंत्रिमंडल ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की मंजूरी दी, पैसे मिलेंगे वापस
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान 450 रुपये में सिलेंडर देने को मंजूरी दी गई।
बैठक में फैसला लिया गया कि सावन के महीने (4 जुलाई से 31 अगस्त) में सिलेंडर भरवाने वालों को राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तुरंत हस्तांतरित होगी। शेष को आवेदन जमा करने के बाद मिलेगी।
फैसला
31 अगस्त तक बढ़े बिल को स्थगित किया
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त, 2023 तक बढ़े हुए बिजली बिल को स्थगित किया जाएगा।
इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये करने पर भी सहमति जताई गई और हर साल 1,000 रुपये की वृद्धि को भी मंजूरी दी।
बैठक के बाद मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी।
घोषणा
गैस सिलेंडर को लेकर कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री चौहान ने पिछले दिनों लाडली बहन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को 2 महीने के लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी।
इसके कुछ दिन बाद कई जिलों में महिलाएं गैस एजेंसी के पास 450 रुपये में सिलेंडर लेने पहुंच गई थीं। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।
बता दें कि 2 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए हैं।