मध्य प्रदेश: भोपाल में मोबाइल चोर को छात्रा ने 5 किमी पीछा कर पकड़ा, गिरफ्तार कराया
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्रा ने साहस का परिचय दिखाते हुए मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, छात्रा का नाम मनीषा खंगार है, जो बैरसिया के दिल्लोद गांव की रहने वाली हैं। यह घटना उनके साथ 20 दिसंबर को उस समय हुई, जब वह अपने कॉलेज से बाहर निकल रही थीं।
छात्रा का कहना है कि उसे अभी उसका मोबाइल नहीं मिला है।
साहस
एक युवक ने की चोर को पकड़ने में मदद
रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा ने बताया कि जैसे ही गीतांजलि कॉलेज से बाहर निकली तो DIG बंगला चौराहे से पहले एक बाइक सवार युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया।
मनीषा आधा किलोमीटर तक उसे पकड़ने के लिए दौड़ती रहीं। इसी बीच वहां से निकल रहे एक युवक ने उनसे दौड़ने का कारण पूछा और अपनी बाइक में बैठाकर चोर का पीछा किया।
5 किलोमीटर दूर जाकर मनीषा ने कॉलर से चोर को पकड़ लिया और वहीं बाइक से गिरा दिया।
घटना
पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में परेशान किया
मनीषा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को फोन कर वहां बुलाया और चोर को उनके हवाले किया। पुलिस उनको वहीं छोड़कर थाने आ गई, जबकि युवक ने छात्रा को थाने तक छोड़ा।
मनीषा का कहना है कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की और मोबाइल भी नहीं दिया।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मोबाइल के लिए कोर्ट जाने को कहा और 2,000 रुपये भी मांगे। अब छात्रा अपने मोबाइल के लिए चक्कर लगा रही है।