मध्य प्रदेश: भिंड में हैजा फैलने से 2 की मौत, अब तक 80 से अधिक बीमार
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हैजा फैल गया है। यहां अब तक बीमारी से 2 बुजुर्गों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से अधिक लोग बीमार हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि फूप कस्बे के वार्ड संख्या 5, 6 और 7 में जल प्रदूषण के कारण यह बीमारी फैली है। कुछ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती थे, जबकि कुछ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
अधिकतर ठीक होकर घर पहुंचे
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुल 84 मरीजों की सूचना आई थी, जिनमें से अधिकतर ठीक होकर घर जा चुके हैं। मौजूदा समय में अस्पताल में 6 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार 2 मरीजों को ग्वालियर भेजा गया था, जिनको छुट्टी मिल गई है और वे घर पर हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की मौत के बाद एक लड़की की भी मौत हुई थी, जिसे एक बार उल्टी हुई थी और बुखार था।
नगर निगम ने पेयजल आपूर्ति को बंद किया
स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर पालिका के पेयजल आपूर्ति को फिलहाल बंद कर दिया गया है और अन्य माध्यमों से पानी की आपूर्ति इलाकों में की जा रही है। प्रभावित इलाके में सभी घरों का सर्वेक्षण कराया गया है और लोगों को जागरूक करने के साथ ही क्लोरिन की गोलियां बांटी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी होगी।