
लंदन में भारतीय छात्र की रहस्यमयी मौत की जांच शुरू, झील में मिला था शव
क्या है खबर?
लंदन में 15 दिसंबर को दोस्तों के साथ पार्टी करने गए भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया (23) लापता हो गए थे, जिनका शव 4 दिन बाद संदिग्ध अवस्था में एक झील में पाया गया था।
उनकी मौत के बाद ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मौत के संबंध में लोगों से पूछताछ कर रही और CCTV फुटेज खंगाल रही है।
डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट (DCI) जेम्स कॉनवे ने बताया कि छात्र की मौत अप्रत्याशित है।
जांच
मौत में कुछ भी संदेहास्पद नहीं- पुलिस
स्थानीय पुलिसिंग के लिए जिम्मेदार DCI ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह मौत संदेहास्पद लगे, लेकिन यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जांच यथासंभव गहन हो।
उन्होंने बताया कि गुरशमन की CCTV तस्वीर जारी की गई है, जो उसके लापता होने से पहले की है। पुलिस ने बताया कि जिसने भी 14 दिसंबर से 15 दिसंबर के शुरुआती घंटों में गुरशमन को मार्श वॉल क्षेत्र में देखा हो, वो संपर्क करे।
संदिग्ध मौत
क्या है मामला?
पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन निवासी गुरशमन पिछले साल दिसंबर में लंदन गए थे। वह लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से परास्नातक कर रहे थे।
15 दिसंबर को गुरशमन का जन्मदिन था। उन्होंने पूर्वी लंदन के कैनरी वार्फ में पार्टी रखी थी, जहां वो दोस्तों के साथ गए थे। इसके बाद से वो लापता थे।
उनका शव 19 दिसंबर को कैनरी वार्फ क्षेत्र की एक झील में मिला था, जिसे गोताखोरों की मदद से निकाला गया।