लोकसभा चुनाव की मार्च के दूसरे सप्ताह में हो सकती है घोषणा, 2019 जैसा होगा कैलेंडर
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुर कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च में आयोग इसकी घोषणा कर देगा। इकनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी अंतिम जांच के लिए राज्यों का दौरा कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव का कैलेंडर वर्ष 2019 के कैलेंडर के समान हो सकता है। उस समय चुनाव 10 मार्च को घोषित किए गए थे।
अगले हफ्ते से शुरू होंगे राज्यों के दौरे
रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग के अधिकारियों ने अभी तक 10 और 11 जनवरी को केवल आंध्र प्रदेश का दौरा किया है। अगले हफ्ते 15 से 17 फरवरी तक अधिकारी ओडिशा की यात्रा पर रहेंगे। यहां लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होना है। इसके बाद अधिकारियों का दल बिहार और तमिलनाडु जाएगा। फरवरी के अंत तक आयोग उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दौरा भी कर लेंगे। जम्मू-कश्मीर में अधिकारी मार्च की शुरूआत में जा सकते हैं।
दौरे शुरू होने से पहले सेवानिवृत्त होंगे एक चुनाव आयुक्त
रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में वहां की सुरक्षा व्यवस्था और मौजूदा हालात के विषय में आयोग दौरे से पहले गृह मंत्रालय के साथ बैठक करेगा। दौरे शुरू होने से पहले चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में 3 सदस्य आयोग में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल बचेंगे। आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है।,जल्द ही फैसला होगा।
2019 में 24 मई को समाप्त हुए थे चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। चुनाव 7 चरणों में हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था। 23 मई को मतगणना के साथ 24 को चुनाव संपन्न हुआ।