
दिल्ली के होटल का 23 लाख का बिल चुकाए बिना भागने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने पांच सितारा होटल लीला पैलेस का 23 लाख रुपये बिल चुकाए बिना फरार होने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 41वर्षीय आरोपी मोहम्मद शरीफ को 19 जनवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया और फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पृष्ठभूमि
क्या है मामला?
इसी हफ्ते खबर आई थी कि लीला पैलेस में शरीफ ने चार महीनों तक मौज उड़ाई और 23 लाख रुपये का बिल बिना चुकाए फरार हो गए।
शरीफ ने खुद को आबूधाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया था।
आरोपी ने 1 अगस्त को होटल के कमरा नंबर 427 में चेक-इन किया और 20 नवंबर को फरार हो गया।
इसके बाद होटल प्रशासन ने पुलिस को चोरी और धोखाधड़ी की शिकायत दी।
गिरफ्तारी
बेंगलुरू स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी बिना किसी को बताए होटल से फरार हो गया था। उस पर होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और दूसरा सामान चुराने का भी आरोप है। उस पर होटल के 23-24 लाख रुपये बकाया हैं।
साउथवेस्ट पुलिस के DCP मनोज सी ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया और उसे बेंगलुरू स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी
आरोपी ने होटल में दिखाया था फर्जी बिजनेस कार्ड
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह फर्जी बिजनेस कार्ड के साथ होटल में गया और खुद को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार का एक महत्वपूर्ण अधिकारी बताया। इसके लिए उसने UAE का रेजीडेंट कार्ड भी दिखाया था।
बयान
कई अन्य शहरों के होटलों में भी रुका था आरोपी- पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना बिल चुकाने के लिए पोस्ट-डेटेड चेक दिया था। उसने होटल के स्टाफ को बताया कि वह आबूधाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नह्यान के कार्यालय में काम करता है। वह कुछ महीने तक आबूधाबी और दुबई में रहा था, लेकिन कभी शाही परिवार के साथ काम नहीं किया।
उन्होंने बताया कि वह अन्य शहरों के कुछ होटलों में भी रुका था।
जानकारी
कैसे चला आरोपी का पता?
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपी का सिम कार्ड कर्नाटक में रजिस्टर्ड पर है। इस आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया कि वह दिल्ली से भागने के बाद बेंगलुरू गया होगा। इसी आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।
चोरी
मोतियों की ट्रे चोरी कर ले गया था आरोपी
होटल कर्मचारियों के मुताबिक, आरोपी अपने साथ कमरे का काफी सामान भी ले गया, जिसमें चांदी के बर्तन और मोतियों से सजी ट्रे शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने होटल में चेक-इन करते समय बताया कि वह UAE का रहने वाला है और अबू धाबी के शेख के साथ काम करता है और काम के सिलसिले में ही भारत आया है।
उसका कुल बिल 35 लाख रुपये हुआ था, जिसमें से 11 लाख उसने चुका दिए थे।