दिल्ली: पांच सितारा होटल में चार महीने रुका शख्स, 23 लाख का बिल चुकाए बिना फरार
दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला पैलेस में एक शख्स ने चार महीने तक मौज उड़ाई और 23 लाख रुपये का बिल बिना चुकाए फरार हो गया। उसने खुद को अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया था। होटल प्रबंधन से चोरी और धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी मोहम्मद शरीफ को ढूंढ रही है। आरोपी ने 1 अगस्त को होटल के कमरा नंबर 427 में चेक-इन किया और 20 नवंबर को भाग गया।
चांदी के बर्तन समेत कई सामान भी ले गया आरोपी
होटल कर्मचारियों के मुताबिक, आरोपी अपने साथ कमरे का काफी सामान भी ले गया, जिसमें चांदी के बर्तन और मोतियों से सजी ट्रे शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने होटल में चेक-इन करते समय बताया कि वह UAE का रहने वाला है और अबू धाबी के शेख फलाह बिन जाएद अल नहयन के शाही परिवार के साथ जुड़ा है। उसने बताया था कि वह शेख से जुड़े कार्यों को करता है और भारत काम के सिलसिले में आया है।
आरोपी ने अपनी कहानी को मजबूत करने के लिए दिखाए कई दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक, होटल कर्मचारियों ने बताया कि उसके पास UAE का निवास कार्ड और बिजनेस कार्ड था। उसने कई अन्य दस्तावेज भी होटल कर्मचारियों को दिखाए थे। वह रोज होटल कर्मचारियों से UAE के जीवन के बारे में बातें करता था। दिल्ली पुलिस CCTV फुटेज और सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। आरोपी का चार महीने का बिल 35 लाख रुपये हुआ। उसने होटल को 11.5 लाख रुपये चुकाए और बाकी बिल चुकाए बिना फरार हो गया।