
हमास प्रमुख की हत्या पर लेबनान के राजदूत ने महात्मा गांधी को याद किया, क्या कहा?
क्या है खबर?
इजरायली सेना के हमले में हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या के दावे पर भारत में लेबनान के राजदूत डॉ रबी नरश ने महात्मा गांधी को याद किया।
उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से कहा, "मुझे इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, यह कल रात ही हुआ, लेकिन मैंने एक बार कहा था, कि गांधीजी ने कहा था, आप एक क्रांतिकारी को मार सकते हैं, लेकिन आप क्रांति को कभी नहीं मार सकते।"
बयान
आगे क्या बोले राजदूत नरश
रबी नरश ने आगे कहा, "दुनिया में ऐसा कोई कारण नहीं जो एक व्यक्ति तक सीमित हो...सिनवार हमास के एकमात्र नेता नहीं, जिनकी हत्या की गई है। लेकिन मुझे यकीन है कि फिलिस्तीनी प्रतिरोध जारी रहेगा क्योंकि उन्हें कब्जे का विरोध करने का अधिकार है। उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार है। उन्हें भविष्य का अधिकार है। उन्हें अपने स्वतंत्र राज्य का अधिकार है।"
बता दें कि इजरायली सेना ने गुरुवार को सिनवार के मारे जाने का दावा किया है।
दावा
इमारत में 3 लोगों के मारे जाने पर इजरायल ने किया था दावा
इजरायल की सेना के मुताबिक, गाजा में इजराइल के हमले में हमास के 3 आतंकी मारे गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक शख्स की तस्वीर याह्या सिनवार से मिलती-जुलती है।
सेना ने कहा है कि वो सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर रही है। एक बयान के बाद इजरायल के विदेश मंत्री ने भी सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है।
इजरायली सेना ने इमारत के अंदर भीषण गोलीबारी की थी।
पहचान
कौन है याह्या सिनवार?
1962 में जन्मा सिनवार दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में पला-बढ़ा है। उसे अमेरिका ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में डाला था।
सिनवार इजरायल की जेलों में 24 साल रहा है। वो हमास की सुरक्षा सेवा 'मज्द' का संस्थापक भी है।
7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के पीछे का मास्टरमाइंड भी सिनवार को ही माना जाता है। इस हमले के बाद वो इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले लेबनान के राजदूत
#WATCH | Delhi: On the killing of Hamas chief Yahya Sinwar, Lebanon's Ambassador To India Dr Rabie Narsh says, "I do not have enough information about it, it only happened last night, but I said it once, that Gandhi ji said, you can kill a revolutionary, but you can never kill… pic.twitter.com/iTSb2V7Mqv
— ANI (@ANI) October 18, 2024