
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है लॉरेंस बिश्नोई- दिल्ली पुलिस
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताया है।
इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध बनी हुई थी। हालांकि, शुरुआत में उसने पूछताछ में बताया था कि हत्याकांड में उसका हाथ नहीं है, लेकिन उसकी गैंग के लोगों ने साजिश रचकर सिद्धू की हत्या की है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि सिद्धू की हत्या का मास्टरमाइंड बिश्नोई ही है।
पृष्ठभूमि
29 मई को हुई थी सिद्धू की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वो अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
पूछताछ
कई बार पूछताछ कर चुकी है दिल्ली पुलिस
तिहाड़ जेल में बद बिश्नोई से दिल्ली पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है।
बिश्नोई कनाडा में बैठे एक और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, जिसने मूसेवाला पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि पिछले साल अगस्त में हुई अकाली नेता विकी मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू की हत्या की गई है।
मिद्दूखेड़ा को बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है।
जानकारी
सलमान को धमकी देने में भूमिका से किया इनकार
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था।
इसमें सलमान और उनके पिता को संबोधित करते हुए लिखा गया था, 'सलीम खान सलमान खान, बहुत जल्द आपका मूसेवाला होगा।' इसके बाद सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इस पत्र के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा था, लेकिन पूछताछ में बिश्नोई ने कहा है कि इस पत्र के पीछे उसकी कोई भूमिका नहीं है।
गिरफ्तारी
सिद्धू के हमलावरों का करीबी गिरफ्तार
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि उनकी टीम ने मूसेवाला की हत्या में शामिल पांच लोगों की पहचान कर ली है।
उन्होंने बताया, "हमने सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार किया है। वह सिद्धू पर गोलियां चलाने वाले हमलावरों का करीबी है। हालांकि, वह गोलियां चलाने वाले लोगों में शामिल नहीं था। उसे पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।"
लॉरेंस बिश्नोई
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का चर्चित गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई राज्यो में केस दर्ज हैं।
12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे बिश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।
बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की है और यहीं से वह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होना शुरू हुआ।
उसके खिलाफ शुरूआती मामले चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों में दर्ज किए गए। बताया जाता है कि उसकी गैंग में 700 लोग हैं जो कई देशों में फैले हैं।