Page Loader
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृतक डॉक्टर की मां की अपील- फिर सड़क पर उतरेंगे
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के माता-पिता की अपील (फाइल तस्वीर: एक्स/@HimalayanMailJK)

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृतक डॉक्टर की मां की अपील- फिर सड़क पर उतरेंगे

लेखन गजेंद्र
Feb 05, 2025
03:14 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-हत्या का शिकार हुई महिला ट्रेनी डॉक्टर की मां ने बुधवार को लोगों से एक अपील की है। मृतका के माता-पिता ने एक वीडियो संदेश जारी कर 9 फरवरी को ट्रेनी डॉक्टर के जन्मदिन पर फिर से सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। वीडियो संदेश में माता-पिता के धुंधले चेहरे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पूरी अपील मां ने रोते हुए की है।

अपील

पीड़िता की मांग ने क्या कहा?

पीड़िता की मां ने कहा, "मेरी बेटी की मौत 9 अगस्त को हुई थी। उसका जन्मदिन 9 फरवरी को है, भयावह घटना के 6 महीने बाद। हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है। हम 9 फरवरी को सड़कों पर उतरेंगे। पिछले 6 महीनों से लोग हमारे साथ हैं। इसलिए मैं लोगों से फिर से 9 फरवरी को सड़कों पर उतरने की अपील करती हूं।" उन्होंने लोगों से अपने कार्यस्थल और घर पर एक-एक फूल का पौधा भी लगाने को कहा।

विरोध

माता-पिता ने किया है आरोपी संजय रॉय की फांसी का विरोध

पीड़िता की मां ने अपील में कहा कि वह हार नहीं मानेंगे और न्याय पाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे, उनका एकमात्र लक्ष्य अपनी बेटी को न्याय दिलाना है। बता दें कि पीड़िता के माता-पिता ने रेप-हत्या के एकमात्र मुख्य आरोपी संजय रॉय के मृत्युदंड का विरोध किया है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दोनों ने मृत्युदंड का प्रस्ताव दिया है। मामले की सुनवाई अभी कलकत्ता हाई कोर्ट में चल रही है।

फैसला

कोर्ट ने आरोपी को मरते दम तक उम्रकैद की सजा दी है

सियालदाह ट्रायल कोर्ट ने 20 जनवरी को रॉय को रेप-हत्या का दोषी मानते हुए उसे मरते दम तक उम्रकैद की सजा सुनाई और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। फैसले से नाराज बंगाल सरकार हाई कोर्ट पहुंच गई, जिसका CBI ने विरोध किया। CBI ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार के पास याचिका दाखिल करने का कोई अधिकार नहीं, यह अधिकार CBI के पास है। मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोलकाता पुलिस जांच करती तो मृत्युदंड मिलता।

घटना

क्या है पूरा मामला?

मेडिकल कॉलेज के सभागार में 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का बर्बर रेप हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ बर्बर रेप की बात सामने आई थी, जिसके बाद देशभर में डॉक्टरों का विरोध शुरू हो गया और डॉक्टरों ने भूख हड़ताल की। पुलिस ने रेप-हत्या मामले में अस्पताल का स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। बाद में जांच CBI को सौंप दी गई।