कोलकाता रेप-हत्या मामला: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्रकैद के फैसले से संतुष्ट नहीं, दिया बड़ा बयान
क्या है खबर?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट ने सोमवार को दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 50,000 रुपये का अर्थदंड भी दिया।
हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कोलकाता पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की भी आलोचना की है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
सवाल
बनर्जी ने CBI के रवैये पर सवाल उठाए
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "मैं संतुष्ट नहीं हूं। अगर, मामला स्थानीय लोगों का होता तो मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सकता था।"
उन्होंने CBI की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, "हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा दी है। यह मामला हमसे जबरन छीन लिया गया। अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता तो हम यह सुनिश्चित करते कि आरोपी को हर कीमत पर मौत की सजा मिले।"
मांग
पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग
सियालदह कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए मुआवजा देने का भी निर्देश दिया। हालांकि, पीड़ित के माता-पिता ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया और न्याय की मांग की।
न्यायाधीश अनिर्बान दास ने स्पष्ट किया कि यह अपराध दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता, इसलिए इसमें मृत्युदंड लागू नहीं होगा।
संजय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 66 (मृत्यु का कारण बनने की सजा) और 103 (1) (हत्या) के तहत दोषी ठहराया गया है।