कोलकाता मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप घोष के पास 4 फ्लैट, 2 मकान और 1 फार्महाउस
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ संदीप घोष की संपत्ति को लेकर नया खुलासा हुआ, जिसमें घोष और उनकी पत्नी संगीता के नाम कई संपत्तियों का पता चला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच में पाया कि उनके पास कोलकाता में 3 फ्लैट, 2 मकान और 1 फार्महाउस है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में भी एक फ्लैट है। ED इन परिसंपत्तियों और डिजिटल उपकरणों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।
अवैध कमाई से संपत्ति खरीदने का शक
ED अधिकारियों को संदेह है कि डॉ घोष और उनकी पत्नी ने अपराध की कमाई से ये संपत्तियां खरीदी हैं, इसलिए संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया है। जांच एजेंसी ने पाया है कि संगीता घोष ने पश्चिम बंगाल सरकार से उचित अनुमोदन के बिना 2 संपत्तियां खरीदीं थीं और 2021 में उन्हें उस समय उनके वरिष्ठ अधिकारी संदीप घोष ने कार्योत्तर स्वीकृति दी। 2021 में संदीप मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य थे, तब संगीता सहायक प्रोफेसर थीं।
2 सितंबर को गिरफ्तार हुए हैं संदीप घोष
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सभागार में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया। जांच के दौरान CBI को मेडिकल कॉलेज में वित्तीय घोटाले का पता चला, तब उन्होंने डॉ घोष को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया। डॉ घोष 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। CBI की FIR के आधार पर ED मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है।