Page Loader
कोलकाता गैंगरेप: आरोपी मोनोजीत पर पहले से दर्ज हैं छेड़छाड़ के 11 मामले, पुलिस का खुलासा
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले के आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर पहले से दर्ज हैं 11 मुकदमे

कोलकाता गैंगरेप: आरोपी मोनोजीत पर पहले से दर्ज हैं छेड़छाड़ के 11 मामले, पुलिस का खुलासा

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2025
10:51 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि आरोपी मिश्रा के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं, जिसमें कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और छींटाकशी करने के आरोप में हैं। मिश्रा इन सभी मामलों में जमानत पर चल रहा है। उसे कॉलेज में 'मैंगो' के नाम से जाना जाता है। कई लड़कियां उसके खिलाफ शिकायत कर चुकी हैं।

अपराध

कॉलेज का आदतन अपराधी है मोनोजीत

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद से जुड़े मिश्रा को कॉलेज का आदतन अपराधी माना जाता है। वह अक्सर लोगों से भिड़ता था और लड़कियों के सामने शादी का प्रस्ताव रखता था। पिछले दिनों कॉलेज की कुछ छात्राओं ने मीडिया को बताया था कि मिश्रा ने कॉलेज टूर के दौरान उनको तंग किया था और मारपीट की थी। कॉलेज की 15 छात्राएं उसके अभद्र व्यवहार का शिकार हो चुकी हैं। वह कॉलेज के बैंक एटीएम में गार्ड से लड़ चुका है।

घटना

क्या है गैंगरेप का मामला?

दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को 24 वर्षीय छात्रा अपना परीक्षा संबंधी फॉर्म भरने पहुंची थी। इसके बाद वह यूनियन कार्यालय में गई थी। तभी शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच मोनोजीत मिश्रा (31) ने अपने साथी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी से कहकर कार्यालय का दरवाजा बंद करवा दिया और छात्रा का गैंगरेप किया। आरोप है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर मिश्रा ने जबरदस्ती की। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जांच

कैसे गिरफ्तार हुआ मोनोजीत

पुलिस ने बताया कि 25 जून को गैंगरेप के बाद मोनोजीत अपने साथ प्रमित और जैब के साथ निकल गया था, लेकिन उसने कुछ भरोसेमंद साथियों को कासबा पुलिस स्टेशन पर नजर रखने को कहा था। कॉलेज से कासबा स्टेशन 1 किलोमीटर दूर है। उसने कॉलेज फोन कर पुलिस के बारे में पूछा था और वरिष्ठ छात्रों से मदद मांगी थी। 26 जून को बैलीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे मोनोजीत और जैब को ट्रेस कर तालबागान से गिरफ्तार कर लिया।