Page Loader
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने लगाया आरोप
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने लगाया आरोप

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2025
06:15 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद उसी संस्थान की एक अन्य छात्रा ने भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, छात्रा ने आरोपी मोनोजीत मिश्रा का नाम लेते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता मिश्रा ने कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया था। उसने दावा किया कि करीब 15 छात्राएं उसकी 'विकृतियों' का शिकार हुई हैं।

दावा

छात्रा ने बताया- आरोपी ने दी थी उसके माता-पिता को मारने की धमकी

छात्रा ने बताया कि उसने आज तक मिश्रा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई क्योंकि आरोपी ने उसके माता-पिता और बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। उसका कहना है कि मिश्रा को तृणमूल कांग्रेस के विधायक और कॉलेज बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार देब का संरक्षण प्राप्त है। PTI ने भी अपनी रिपोर्ट में कॉलेज के कुछ सहपाठियों के हवाले से मिश्रा को आदतन अपराधी बताया, जो यूनियन कार्यालय के अंदर लड़कियों को परेशान करता था।

जानकारी

बैंक एटीएम के गार्ड से भी भिड़ चुका है मोनोजीत

बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को कस्बा के बैंक एटीएम में मोनोजीत नकदी निकालने पहुंचे तो सिगरेट लेकर अंदर जाने लगे। गार्ड ने मना किया तो उससे भिड़ गए और मारपीट की। गार्ड ने पुलिस बुलाई तो उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

घटना

क्या है मामला?

दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को 24 वर्षीय छात्रा अपना परीक्षा संबंधी फॉर्म भरने पहुंची थी। इसके बाद वह यूनियन कार्यालय में गई थी। तभी शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच मोनोजीत मिश्रा (31) ने अपने साथी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी से कहकर कार्यालय का दरवाजा बंद करवा दिया और छात्रा का गैंगरेप किया। आरोप है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर मिश्रा ने जबरदस्ती की। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।