Page Loader
घर में सड़ती रही महिला की लाश, पति और बेटे ने नहीं किया अंतिम संस्कार

घर में सड़ती रही महिला की लाश, पति और बेटे ने नहीं किया अंतिम संस्कार

Jul 08, 2019
06:25 pm

क्या है खबर?

कोलकाता पुलिस ने रविवार को एक बुजुर्ग महिला का शव उसके घर से गली-सड़ी अवस्था में बरामद किया था। बताया जा रहा है कि महिला की मौत दो-तीन पहले मौत हो गई थी, लेकिन महिला के साथ रहने वाले उसके पति और बेटी ने किसी को इसकी सूचना नहीं दी और न ही महिला का अंतिम संस्कार किया। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। आइये, इस बारे में और जानकारी लेते हैं।

मामला

बेेटे का भी नहीं किया था अंतिम संस्कार

मृत महिला छाया चटर्जी (82) का शव उनके दक्षिण कोलकाता के सर्सुना स्थित घर से बरामद किया गया। छाया अपने घर में अपनी पति और बेटी के साथ रहती थी, लेकिन उन्होंने छाया की मौत के बाद किसी को भी इस बारे में नहीं बताया। लगभग छह महीने पहले छाया के बेटे की मौत हुई थी, तब भी परिवार ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया था। उस लाश को भी छाया के घर से गली-सड़ी अवस्था में बरामद किया था।

जांच

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला की मौत दो-तीन पहले हुई थी, लेकिन परिवार वालों ने किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने महिला का अंतिम संस्कार भी नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि शव को हटाकर अंतिम संस्कार करने का इंतजाम किया गया है और हत्या के कारणों का जानने के लिए पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

जानकारी

परिवार ने घर से बाहर आना कर दिया था बंद

छाया की मौत की भनक दूसरे लोगों को न लगे, इसलिए परिवार ने अपने घर के सारे दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली थी। यहां तक की परिवार ने दूध और खाने की चीजों को लेने के लिए बाहर आना बंद कर दिया था।

मामला

पड़ोसियों से बातें नहीं करता चटर्जी परिवार

चटर्जी परिवार के पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और बेटे की मौत के बाद इस परिवार के दूसरे लोगों से संबंध और कम हो गए थे। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि परिवार ने अपने बेटे की मौत पर भी ऐसा ही व्यवहार किया था। तब भी उन्होंने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं किया था। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था।