कोलकाता मामला: डॉक्टरों की सरकार से चर्चा के लिए शर्तें; सीधा प्रसारण हो, मुख्यमंत्री रहें मौजूद
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन थम नहीं रहा है। आज (11 सितंबर) की शाम 6 बजे राज्य सरकार ने 10 से 15 डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया था, लेकिन इससे पहले ही डॉक्टरों ने नई शर्तें रख दी हैं। डॉक्टरों ने कहा कि बैठक के लिए उनका एक 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा।
बैठक की चर्चा का सीधा प्रसारण हो- डॉक्टर
डॉक्टरों ने पारदर्शिता के लिए बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग की है। डॉक्टरों की मांग है कि पूरी चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौजूद रहे। डॉक्टरों ने 5 सूत्री मांगे भी रखी हैं, जिनमें पीड़िता के लिए न्याय, कॉलेज काउंसिल को मान्यता और शीर्ष अधिकारियों के इस्तीफे जैसी मांगें शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टरों ने कहा है कि बातचीत बंद कमरे की बजाय खुले मंच पर होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था काम पर लौटने का आदेश
9 सितंबर को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक काम पर लौटने को कहा था। मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में 3 सदस्यीय खंडपीठ ने चेतावनी दी थी कि अगर डॉक्टर लगातार काम से अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, इसके बावजूद डॉक्टर काम पर नहीं लौटे हैं।
मुख्यमंत्री करेंगी मेडिकल कॉलेजों के साथ बैठक
वहीं, मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के प्राचार्यों और निदेशकों के साथ बैठक करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि राज्य सचिवालय में अगले हफ्ते ये बैठक हो सकती है। इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पहले ये बैठक 12 सितंबर को होनी थी, लेकिन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के कारण बैठक स्थगित कर दी गई है।
क्या है महिला डॉक्टर की हत्या का मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई थी। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और निजी अंगों पर काफी चोटें थीं। मामले में पुलिस ने अस्पताल में आने-जाने वाले एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया है और उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया है। फिलहाल CBI की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।