कोलकाता बलात्कार मामला: आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया फैसला
क्या है खबर?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।
सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को डॉक्टर की हत्या और बलात्कार को दोषी करार दिया है। सजा पर सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की थी।
सुनवाई के दौरान रॉय भी कोर्ट में उपस्थित था। उसे भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
फैसला
162 दिन में आया फैसला
मामले में कोलकाता पुलिस ने बतौर नागरिक स्वयंसेवक काम करने वाले संजय रॉय को पिछले 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
शुरुआत में मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने जांच अपने हाथ में ले ली थी। CBI ने संजय के खिलाफ 7 अक्टूबर, 2024 को चार्जशीट दायर की थी।
कोर्ट ने 9 जनवरी को सुनवाई पूरी कर ली थी और 162 दिन में फैसला आ गया है।
जमानत
पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष को मिल गई है जमानत
मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष को गिरफ्तार किया था। उनसे लंबी पूछताछ हुई थी, जिसमें भ्रष्टाचार और दूसरी कई अनियमितताएं सामने आई थीं।
घोष पर साक्ष्य मिटाने का आरोप भी लगा था। हालांकि, 13 दिसंबर, 2024 को घोष और टाला थाने के प्रभारी अभिजित मंडल को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, क्योंकि CBI दोनों के खिलाफ आरोप पत्र ही दाखिल नहीं कर पाई थी।
हालांकि, एक अन्य मामले में घोष जेल में है।
मामला
क्या है मामला?
9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव पड़ा मिला था। वह इसी कॉलेज में ही पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा थी।
महिला के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। साथ ही उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होठों पर भी चोटे के निशान थे।
मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ खूब प्रदर्शन हुए थे।
परिजन
जांच से संतुष्ट नहीं पीड़िता के परिजन
पीड़िता की मां ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "संजय दोषी है और फैसला उसके खिलाफ होगा, लेकिन अन्य अपराधियों का क्या, जो अभी भी पकड़े नहीं गए हैं? मैं उन्हें खुलेआम घूमते हुए देख सकती हूं। मैंने उन्हें अस्पताल में घूमते हुए देखा है। इसलिए, जांच आधी-अधूरी है। जब (तत्कालीन) पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अपराध स्थल का दौरा किया तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अपराध स्थल पर मौजूद लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।"