Page Loader
कोलकाता: 'स्पेशल 26' फिल्म की तरह CBI अधिकारी बनकर दिया लूट को अंजाम, कांस्टेबल निकला मास्टरमाइंड
कोलकाता में स्पेशल 26 की तरह लूट का मास्टरमाइंड कांस्टेबल निकला (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

कोलकाता: 'स्पेशल 26' फिल्म की तरह CBI अधिकारी बनकर दिया लूट को अंजाम, कांस्टेबल निकला मास्टरमाइंड

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2023
01:58 pm

क्या है खबर?

पिछले साल दिसंबर में कोलकाता के भवानीपुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बनकर एक व्यापारी के घर छापे के नाम पर लूट करने का मास्टरमाइंड कोलकाता पुलिस का कांस्टेबल निकला। उसने 'स्पेशल 26' फिल्म की तरह व्यापारी के घर छापा मारा था। इस दौरान उसने 50 लाख रुपये की नकदी और जेवर जब्त करने के नाम पर लूट लिए थे। आरोपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच में कांस्टेबल है। उसे उत्तरी 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।

अपराध

छापे के लिए कांस्टेबल ने 12 लोगों की टीम को दिया था प्रशिक्षण

पुलिस ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने लूट को अंजाम देने के लिए अपने दल में 12 लोगों को शामिल किया था। इनको छापा मारने से पहले प्रशिक्षण दिया और पेश आने का सलीका बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरोह ने सुबह 8ः00 बजे व्यापारी के घर पर छापा मारा था और पूरे घर को सील कर दिया था। जब व्यापारी ने उनसे पहचान पत्र मांगा तो उन्होंने नहीं सुनी। उस समय व्यापारी के घर में ज्यादा नकदी नहीं थी।