आसानी से घर बैठे ऑनलाइन निकाले अपने PF का पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) या सामान्य शब्दों में कहें तो PF सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी के वेतन से हर महीने कटता है। कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने की दृष्टि से PF का पैसा काटा जाता है। हालाँकि PF का पैसा रिटायरमेंट के बाद निकालना होता है, लेकिन कई बार मुश्किल स्थिति आ जानें की वजह से लोगों को पहले ही PF का पैसा निकालना पड़ता है। आइए जानें PF का पैसा निकालने की पूरी प्रक्रिया।
पाँच दिनों में आपके बैंक खाते में आ जाता है पैसा
आपको बता दें कि रिटायरमेंट से पहले PF का पैसा निकालने पर सरकार TDS काटती है। लेकिन ज़रूरत पड़ने पर लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं। पहले PF निकालने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता था, इसके बाद भी पैसे मिलने में लगभग 20 दिन से ज़्यादा का समय लग जाता था। लेकिन आज घर बैठे PF के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पैसा पाँच दिनों में आपके खाते में आ जाता है।
डिजिटल युग में हो गया है हर काम आसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे आज के डिजिटल युग में हर काम आसान हो गया है। वैसे ही PF का पैसा निकालने के लिए भी कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है। आइए जानें।
घर बैठे PF का पैसा निकालने के लिए करें यें
घर बैठे ऑनलाइन PF का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको राइट साइड में UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालने का विकल्प आएगा। वहाँ सब डालकर लॉग-इन करें। उसके बाद अब "Manage" पर क्लिक करें। अब KYC को सेलेक्ट कर सारी जानकारी जाँच लें। इतना करने के बाद आपको "Online Service" पर क्लिक करना होगा। वहाँ "Claim" पर क्लिक करें।
योग्यता न होने पर क्लिक नहीं होगा विकल्प
अब आपको अपने क्लेम फ़ॉर्म को सबमिट करने के लिए "Proceed For Online Claim" पर क्लिक करना होगा। वहाँ आपको "I Want To Apply For" में जाना होगा। वहाँ आपको कई विकल्प जैसे "Full EPF Settlement, EPF Part Withdrawal (Loan/Advance) या Pension Withdrawal" दिखेंगे। उनमें से अपनी आवश्यकता वाले विकल्प का चुनाव करें। अगर आप योग्य नहीं हैं तो कई विकल्प पर क्लिक नहीं होगा।
पैसा खाते में आते ही मोबाइल नंबर पर आ जाएगा मैसेज
सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद कुछ दिनों में पैसे आपके बैंक खाते में पैसे पहुँच जाएँगे। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो उसकी जानकारी आपको मैसेज के ज़रिए मिल जाएगी।