कौन है '19 वर्षीय गैंगस्टर' योगेश कादियान, जिसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ?
इंटरपोल ने हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादियान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 19 वर्षीय कादियान पर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर इंटरपोल ने ये नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि योगेश हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और बालिग होने से पहले ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। आइए योगेश कादियान के बारे में जानते हैं।
कौन है योगेश कादियान?
योगेश कादियान मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव का है। उसे छोटी उम्र में ही हथियार चलाने का शौक चढ़ गया था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुख्तात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ही कादियान को छोटी उम्र में शार्प शूटर बनाने की ट्रेनिंग दी थी। इंटरपोल की वेबसाइट पर कादियान की पहचान में बताया गया है कि उसकी लंबाई 1.72 मीटर है और वजन 70 किलोग्राम है। कादियान पर 1.5 लाख रुपये का इनाम है।
NIA की छापेमारी के बाद देश छोड़कर भागा था योगेश
हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को देशभर में गैंगस्टर और आतंकी गठजोड़ को तोड़ने का निर्देश दिया था। इसके बाद NIA ने कई गैंगस्टरों के ठिकाने खंगाले थे। इस एक्शन से घबराए कई गैंगस्टर अंडरग्राउंड हो गए तो कुछ विदेश भाग गए। NDTV के मुताबिक, कादियान के घर और अन्य कुछ ठिकानों पर भी छापा पड़ा, जिसके बाद वो फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया। यहां वो हिमांशु भाऊ के साथ रह रहा है।
कादियान का नीरज बवाना से लेकर बंबीहा गैंग से है जुड़ाव
कादियान 'दिल्ली के दाऊद' के नाम से मशहूर नीरज बवाना और बंबीहा गैंग के खास सदस्य हिमांशु भाऊ का करीबी है। कादियान भी बंबीहा गैंग का एक अहम सदस्य है। बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बिश्नोई गैंग का विरोधी गैंग माना जाता है और उनके बीच भारत से लेकर अमेरिका और कनाडा तक गैंगवार चल रहा है। हिमांशु भाऊ के खिलाफ भी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।
बंबीहा और बिश्नोई गैंग के गैंगवार में की गई थी मूसेवाला की हत्या
बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग की आपसी रंजिश में ही पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। अब इसका बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई को मारने की साजिश रच रहा है, जो बिश्नोई गैंग का प्रमुख है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कादियान इस साजिश में शामिल प्रमुख नामों में शामिल है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंटरपोल का पूरा नाम अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था है। इसकी स्थापना 7 सितंबर, 1923 को ऑस्ट्रिया के विएना में हुई थी। इसका मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है। इसमें 194 देश शामिल हैं। भारत 1949 में इसका सदस्य बना। इंटरपोल किसी अपराधी को पकड़ने के लिए इन देशों के बीच संबंध स्थापित करता है। रेड कॉर्नर नोटिस का मतलब है कि अगर अपराधी इंटरपोल में शामिल किसी देश में है तो वो उसे पकड़ ले और उसका प्रत्यर्पण कर दे।