Page Loader
केरल: EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाने पर यूट्यूब चैनल का मालिक गिरफ्तार
केरल में EVM को लेकर फर्जी खबर चलाने पर यूट्यूब चैनल का मालिक गिरफ्तार

केरल: EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाने पर यूट्यूब चैनल का मालिक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2024
05:06 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर कथित फर्जी खबर चलाने पर केरल में एक यूट्यूब चैनल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति वेनिस टीवी एंटरटेनमेंट नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। उसे अलाप्पुझा दक्षिण पुलिस ने EVM में धोखाधड़ी होने का कथित प्रचार करने पर पकड़ा है। उन्होंने अपने चैनल पर आम चुनाव के दौरान मतपत्र से मतदान करने का अभियान शुरू किया था।

गिरफ्तार

पुलिस ने समाज में दरार पैदा करने वाला कृत्य बताया

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर कहा कि उनका कृत्य समाज में दरार और तनाव पैदा करने के इरादे से किया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है और उनके अन्य वीडियो भी देखे जा रहे हैं। बता दें कि पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चीजों पर नजर रखी जा रही है।

जांच

आपत्तिजनक चीजें दिखने पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन सामग्री पर नजर रखने के लिए केरल में राज्य, जिला और रेंज स्तर पर सोशल मीडिया की तेज निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने साइबर गश्त के प्रभारी विभिन्न अधिकारियों के नंबर भी साझा किए और सोशल मीडिया निगरानी टीमों से आग्रह किया कि अगर कोई आपत्तिजनक सामग्री उनके ध्यान में आती है तो वे उन्हें सूचित करें। बता दें कि केरल में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।