Page Loader
केरल: ऑपरेशन में बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे डॉक्टर ने की आत्महत्या

केरल: ऑपरेशन में बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे डॉक्टर ने की आत्महत्या

Oct 03, 2020
06:32 pm

क्या है खबर?

केरल के कोल्लम जिले में एक के ऑपरेशन के दौरान हुई एक बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, गत कई दिनों से उसे सोशल मीडिया पर बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था और उनके खिलाफ कई भद्दे कमेंट किए जा रहे थे। इससे दुखी होकर शुक्रवार को उन्होंने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज किया है।

प्रकरण

ऑपरेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से हो गई थी बच्ची की मौत

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक डॉक्टर अनूप कृष्ण (35) है। वह एक हड्डी रोग विशेषज्ञ थे और खुद का अस्पताल संचालित करते थे। गत 23 सितंबर को सात साल की बच्ची को घुटने की सर्जरी के लिए उनके अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर अनूप खुद ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। सर्जरी के दौरान बच्ची को कार्डियक अरेस्ट होने से उसकी मौत हो गई थी। इसको लेकर परिजन ने जमकर हंगामा किया था।

जांच

अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ था लापरवाही का मामला

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर अस्पताल और डॉक्टर अनूप के खिलाफ उपचार में लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त ए प्रदीप कुमार को सौंपी गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी। बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य लैब रिपोर्ट्स का इंतजार था। इसी बीच डॉक्टर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि अब जांच अधूरी रह गई।

आलोचना

सोशल मीडिया पर डॉक्टर की हो रही थी जमकर आलोचना

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के साथ सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा डॉक्टर अनूप की जमकर आलोचना की जा रही थी।लोग उन्हें बच्ची की मौत के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहरा रहे थे और कई भद्दे कमेंट भी कर रहे थे। इसके बाद सुबह उनके आत्महत्या करने की सूचना मिल गई। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले डॉक्टर ने अपने बाथरूम की दीवार पर 'सॉरी' भी लिखा था। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

जानकारी

सोशल मीडिया वाले एंगल की अलग से की जाएगी जांच

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की मौत का कनेक्शन सर्जरी के दौरान बच्ची की मौत से जोड़ना अभी जल्दीबाजी होगी। उन्हें सोशल मीडिया पर प्रताड़ित किया गया था या उनके धमकियां दी जा रही थी, इसको लेकर अलग से जांच की जाएगी।

समर्थन

डॉक्टर के समर्थन में आई IMA

इस बीच डॉक्टर अनूप के समर्थन में कई डॉक्टर्स भी आ गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के केरल चैप्टर की उपाध्यक्ष डॉक्टर सुल्फी नूहू ने कहा कि डॉक्टर अनूप ने उस वक्त बच्ची के ऑपरेशन पर सहमति दी थी, जब कई दूसरे डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया था। केरल ने एक शानदार डॉक्टर को खो दिया। इसी तरह कई अन्य डॉक्टर्स ने भी सोशल मीडिया ट्रायल पर गंभीर सवाल उठाए हैं।