
गुजरात पर केजरीवाल बोले- सब गाय का दूध निकालते हैं, हम बैल का दूध निकाल लाए
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर मिली जीत को अभूतपूर्व करार दिया है।
उन्होंने कहा कि सालों से भाजपा का गढ़ रहे गुजरात में 13 प्रतिशत वोट मिलना और वहां पार्टी संगठन को खड़ा करना बैल का दूध निकालने जितना मुश्किल था।
रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपनी पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।
चुनाव
गुजरात में कैसा रहा था AAP का प्रदर्शन?
गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित हुए थे। 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 156 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 17, AAP को पांच और निर्दलीय उम्मीदवारों को चार सीटों पर संतोष करना पड़ा।
पहली बार गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ी AAP को चुनाव में लगभग 13 प्रतिशत वोट मिले थे, जो भाजपा और कांग्रेस के बाद सबसे अधिक थे।
बयान
केजरीवाल ने नतीजों पर क्या कहा?
इन नतीजों पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "पिछले एक साल में हम पंजाब का चुनाव जीते... गोवा में हमारे दो विधायक बने... अभी गुजरात चुनाव में हमें अभूतपूर्त और शानदार सफलता मिली... अभी कुछ दिन पहले गुजरात के सिलसिले में एक व्यक्ति ने मुझे कहा कि गुजरात में तो आप बैल से दूध निकाल कर ले आए। इतना मुश्किल था। गाय से दूध तो सारे निकालते हैं, हम बैल से दूध निकाल कर ले आए।"
दावा
केजरीवाल का दावा- 2027 में गुजरात में बनेगी AAP की सरकार
केजरीवाल ने आगे कहा, "हम पहली बार चुनाव लड़े, कई मीडिया के साथी सवाल पूछते हैं कि आपकी सरकार नहीं बनी... भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा कि कोई पार्टी पहली बार चुनाव लड़े और उसकी सरकार बन जाए, लेकिन हमसे उन्हें आदत पड़ गई है, ये चुनाव लड़ रहे हैं तो इनकी सरकार बनेगी... पंजाब में भी दूसरी बार में बनी थी, यहां भी दूसरी बार में बनेगी। 2027 में सरकार बिल्कुल बनेगी, आप चिंता मत कीजिए।"
प्रतिक्रिया
केजरीवाल की चीन से आयात सामान के बहिष्कार की अपील
केजरीवाल ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए लोगों से चीन से आयात सामान का बहिष्कार करने की अपील की।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में बीते 9 दिसंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए थे।