कावेरी जल विवाद: कर्नाटक को 15 दिन तक तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी देने का आदेश
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी कावेरी जल विवाद के बीच सोमवार को जल शक्ति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने कर्नाटक से तमिलनाडु को अगले 15 दिनों तक 5,000 क्यूसेक पानी जारी रखने को कहा है। सोमवार को एक आपात बैठक आयोजित होने के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसमें कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
तमिलनाडु ने मांगा था 12,500 क्यूसेक पानी
इंडिया टुडे के मुताबिक, तमिलनाडु ने 12,500 क्यूसेक पानी की मांग की थी, जबकि कर्नाटक की ओर से कहा गया कि वह 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ सकता है। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अगले 15 दिनों के लिए 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमति बनी, जिसके बाद मामले की फिर से समीक्षा की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक तब तक पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है जब तक जलाशयों के प्रवाह में सुधार नहीं होता।
एक दिन पहले भाजपा सांसद ने लिखा था पत्र
भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने एक दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखा था। उनका कहना था कि कावेरी जल विवाद केंद्र और कोर्ट के हस्तक्षेप से नहीं बल्कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बातचीत से हल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कावेरी बेसिन में सूखा बढ़ रहा है, जो पीने के पानी की जरूरतों और सिंचाई की न्यूनतम जरूरतों को भी जोखिम में डाल रहा है।