कर्नाटक में 31 जनवरी से हटेगा नाइट कर्फ्यू, सभी बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल
कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही कर्नाटक ने पाबंदियों को कम करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की विशेषज्ञों के साथ हुई बैठक से बाहर निकलने के बाद राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि 31 जनवरी से राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा। इसके साथ ही सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है।
छात्रों के संक्रमित पाए जाने पर केवल कक्षा होगी बंद
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बताया कि सोमवार से सभी कक्षाओं के बच्चे स्कूल आ सकेंगे। अगर कोई छात्र संक्रमित पाया जाता है तो केवल वह कक्षा बंद की जाएगी। इसके बाद सभी बच्चों का टेस्ट होगा और पॉजिटिव पाए गए बच्चों की संख्या के आधार जिलाधिकारी यह फैसला करेंगे कि उस स्कूल को कब तक बंद किया जाना चाहिए। स्कूलों के अलावा राजधानी बेंगलुरू में डिग्री कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे।
100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे होटल और रेस्टोरेंट
कर्नाटक सरकार ने पब, रेस्टोरेंट, होटल और खाने की दूसरी जगहों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दे दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पहले यहां 50 फीसदी क्षमता के साथ कामकाज हो रहा था। सरकार ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट संचालक लगातार यह पाबंदी हटाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और दूसरे बंद स्थान अभी भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।
शादियों में मेहमानों की संख्या भी बढ़ाई गई
अशोक ने बताया कि खुले स्थानों पर होने वाली शादियों में मेहमानों की तय संख्या 200 से बढ़ाकर 300 और बंद स्थानों पर 100 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है। वहीं धार्मिक स्थानों में पहले की तरह ही एक साथ 50 लोग जा सकेंगे। जिन सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कार्यबल के साथ काम हो रहा था, वहां अब सभी कर्मचारियों को बुला लिया गया है। हालांकि, सभी तरह की रैलियों, प्रदर्शनों और धरनों पर रोक जारी रहेगी।
कर्नाटक देश का तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र और केरल के बाद कर्नाटक महामारी से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 37,23,694 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2,88,767 सक्रिय मामले हैं और 38,804 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आए और 871 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,08,58,241 हो गई है। इनमें से 4,93,198 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20,04,333 हो गई है। ये लगातार पांचवां ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।