जोशीमठ: सिंह धर वार्ड में ढहा पहला मकान, परिवार सुरक्षित
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में जमीन धंसने के कारण सिंह धर द्वार में रविवार को पहला मकान ढह गया। परिवार के मुखिया दिनेश लाल का कहना है कि मकान में दरार आने पर वह दो हफ्ते पहले ही परिवार के साथ प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट हो गए थे। दिनेश मजदूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि घर पर उन्होंने करीब सात लाख रुपये खर्च किए थे जो रविवार को ढह गया, लेकिन कोई अधिकारी देखने नहीं आया।
जिला प्रशासन ने भी मकान ढहने की पुष्टि की
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि घर गिर गया है लेकिन परिवार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोई अन्य घर इलाके में नहीं गिरा है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बताया कि जैसे-जैसे दिन बीत रहा है इलाके की स्थिति भयावह हो रही है। सिंह धर द्वार में पहला घर गिरा है। इससे पहले उसी के पास एक मंदिर भी गिर चुका है। बता दें, अब तक 863 मकानों में दरार आ चुकी है।