G-20 शिखर सम्मेलन: बाइडन से लेकर सुनक तक, जानिए कहां ठहरेंगे प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष
क्या है खबर?
दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अधिकारी भारत के मेहमान होंगे।
इस दौरान उनके ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख होटलों में बुकिंग की गई है और उनको सुरक्षा की दृष्टि से आरक्षित कर लिया गया है।
इन होटलों में विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष अपनी टीमों के साथ रहेंगे।
व्यवस्था
बाइडन के लिए ITC मौर्य और सुनक के लिए शांगरी ला में इंतजाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडन दिल्ली के ITC मौर्य होटल में रहेंगे। यहां करीब 400 से अधिक कमरे उनके अधिकारियों और हस्तियों के लिए बुक हैं।
बाइडन यहां के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल चाणक्य सुइट में ठहरेंगे। शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
ऋषि सुनक के लिए होटल शांगरी ला में ठहरने का इंतजाम किया गया है। यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी। शिखर सम्मेलन से पहले सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है।
स्वागत
अन्य देशों के प्रतिनिधि इन होटलों में रहेंगे
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शिखर सम्मेलन में भाग न लेने के कारण चीनी प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री ली लियांग के नेतृत्व में दिल्ली आएगा। उनके लिए होटल ताज पूरी तरह तैयार है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा द ललित होटल में रुकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज इंपीरियल होटल में रुकेंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रा द क्लेरिजेस में रुकेंगे। सऊदी अरब का प्रतिनिधिमंडल प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में हयात रीजेंसी में रहेगा।