झारखंड: रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के सामने कूदी महिला, 3 जवान निलंबित
क्या है खबर?
झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की चूक के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 जवानों को निलंबित किया गया है।
जागरण के मुताबिक, मामले में लापरवाही बरतने के लिए एक सहायक अवर निरीक्षक अबु जफर, हवलदार छोटेलाल टूडू और आरक्षी रंजन कुमार को निलंबित किया गया।
बुधवार को काफिले के आगे महिला के कूदने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवानों ने उन्हें हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की थी।
काफिला
प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर शिकायत करना चाहती थी महिला
घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब प्रधानमंत्री मोदी बिरसा संग्रहालय जा रहे थे। इसी दौरान रेडियम रोड के पास गार्डेन फ्रेश दुकान के सामने एक महिला उनके काफिले के सामने आ गई थी।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लाल रंग की शॉल ओढ़े महिला को सड़क पर आते देखा जा सकता है।
महिला का नाम संगीता झा है, जो प्रधानमंत्री से मिलकर अपने पति की शिकायत करना चाहती थी।
ट्विटर पोस्ट
घटना का सामने आया वीडियो
पीएम मोदी की गाड़ी के आगे आई महिला।#Jharkhand #Ranchi #Khundi #BirsaMunda https://t.co/kmoR60ywjD pic.twitter.com/eA8f9Acm0y
— Yogesh Sahu (@ysaha951) November 15, 2023