LOADING...
इजरायली दूतावास ने फिल्मों के प्रसिद्ध डायलॉग्स बोलकर मनाया हिंदी दिवस; देखें दिल छूने वाला वीडियो
इजरायली दूतावास ने मनाया हिंदी दिवस (तस्वीर: X/@NaorGilon)

इजरायली दूतावास ने फिल्मों के प्रसिद्ध डायलॉग्स बोलकर मनाया हिंदी दिवस; देखें दिल छूने वाला वीडियो

लेखन गजेंद्र
Sep 14, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

भारत में इजरायली दूतावास ने हिंदी दिवस के अवसर पर अपने कलात्मक हुनर को प्रदर्शित करते हुए एक बेहतरीन वीडियो साझा किया। वीडियो में दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर संवादों का उपयोग करते हुए हिंदी बोलने की कोशिश की। वीडियो में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने 'मोहब्बतें' फिल्म के अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध डायलॉग "परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन... ये इजरायली एंबेसी के 3 स्तंभ हैं" बोलकर दिल जीत लिया।

हिंदी दिवस

एक चुटकी सिंदूर की कीमत...

इजरायली दूतावास के अधिकारी हगार स्पीरो ताल ने 'देवदास' फिल्म का पसंदीदा डायलॉग "एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो ओरी बाबू" बोला। ओहाद नकश कायनार ने 'हेराफेरी' का डायलॉग "बाबू राव है, नहीं देवी प्रसाद है" बोला। इसके अलावा शनि रापापोर एटि्सयोनी ने 'जब वी मेट' फिल्म से करीना कपूर का डायलॉग "मैं अपनी फेवरेट हूं" बोला। दूतावास के गाए नीर, गलती फरोश फरोश फराख और हदास बक्सट ने भी अपने अंदाज में डायलॉग बोले।

ट्विटर पोस्ट

देखिए इजरायली दूवातास का शानदार वीडियो