Page Loader
ISKCON मंदिर में भगवान की सेवा करने के लिए लगाया गया रेट कार्ड वायरल
ISKCON मंदिर में दान की राशि का बोर्ड लगा हुआ है (तस्वीर: X/@KanojiaPJ)

ISKCON मंदिर में भगवान की सेवा करने के लिए लगाया गया रेट कार्ड वायरल

लेखन गजेंद्र
Sep 27, 2023
09:38 pm

क्या है खबर?

भाजपा सांसद मेनका गांधी के बयान के बाद इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शियसनस (ISKCON) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व पत्रकार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अभियान प्रभारी प्रशांत कनौजिया ने 2 तस्वीरें एक्स पर साझा की हैं, जिसे उन्होंने ISKCON मंदिर में दान की रेट लिस्ट बताया है। इस दान लिस्ट में अलग-अलग कार्यों के लिए दाम तय किए हैं, जिसमें भगवान की सेवा और प्रसाद कार्यक्रम भी शामिल हैं।

सूची

क्या है दान का दाम?

एक्स पर साझा तस्वीर के मुताबिक, बोर्ड पर 7 कार्यक्रमों का विवरण और उनके आगे दान राशि लिखी है। इसमें पूरे दिन भगवान की सेवा 15,000 रुपये, रविवार प्रसाद कार्यक्रम 15,000 और पूरे महीने फूलों की सेवा के लिए 25,000 रुपये का दान तय है। आजीवन सदस्यता 33,555 रुपये, निर्माण दान 1 लाख से 7 लाख रुपये, मंदिर निर्माण के पत्थर के लिए 5,000 रुपये प्रति वर्ग फीट और एक दिन राजभोग सेवा के लिए 7,000 रुपये दान तय है।

ट्विटर पोस्ट

ISKCON मंदिर में लगी दान की राशि का विवरण