भाजपा सांसद मेनका गांधी के आरोप पर ISKCON का जवाब, बयान को अप्रमाणित और झूठ बताया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शियसनस (ISKCON) पर लगाए गए आरोपों को लेकर सोसाइटी ने अपना बयान दिया है। ISKCON भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने एक्स पर एक पत्र साझा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेनका गांधी के अप्रमाणित एवं झूठे बयानों पर प्रतिक्रिया। ISKCON न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है।'
क्या कहा था मेनका गांधी ने?
भाजपा की सांसद मेनका ने कहा, "मैं हाल में अनंतपुर गौशाला गई थी। एक भी सूखी गाय नहीं थी वहां। पूरी की पूरी डेयरी थी। एक भी बछड़ा नहीं था। इसका मतलब सब बेचे गए। ISKCON अपनी गायों को कसाईयों को बेच रहे हैं। जितना ये करते हैं, उतना कोई नहीं करता।" उन्होंने कहा, "सड़क पर ये हरे राम-हरे कृष्ण कहते हैं और दूध-दूध कहते हैं, लेकिन जितना इन्होंने कसाईयों को बेचा है, शायद ही किसी ने बेचा हो।"
कसाइयों को नहीं बेची जाती गाय- ISKCON
गोविंद दास ने एक्स पर लिखा कि ISKCON में गायों और बैलों की जीवनपर्यंत सेवा की जाती है, उन्हें कसाइयों को नहीं बेचा जाता, जैसा की आरोप लगाया गया है। सोसाइटी ने पत्र में कहा, "ISKCON दुनिया के कई हिस्सों में गायों को संरक्षण कर रहा है, वहां भी जहां गोमांस मुख्य भोजन है। ISKCON भारत में 60 से ज्यादा गौशालाएं चलाती हैं, जिनमें सैंकड़ों गायों और बैलों की रक्षा की जाती है, उनकी देखभाल की जाती है।"