मेनका गांधी के आरोपों पर ISKCON की कार्रवाई, 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी के आरोपों के बाद इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोसाइटी की ओर से मेनका को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा गया है। ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास का कहना है कि भक्त और समर्थक ऐसे आरोपों से बहुत दुखी हैं। उनका कहना है कि वह ISKCON को लेकर ऐसे भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मेनका गांधी ने ISKCON को बताया था सबसे बड़ा धोखेबाज
मेनका ने एक इंटरव्यू में ISKCON को भारत में सबसे बड़ा धोखेबाज बताते हुए उस पर गायों को कसाइयों को बेचने को आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, "मैं हाल में अनंतपुर गौशाला गई थी। एक भी सूखी गाय नहीं थी वहां। पूरी की पूरी डेयरी थी। एक भी बछड़ा नहीं था। इसका मतलब सब बेचे गए। ISKCON अपनी गायों को कसाईयों को बेच रहे हैं। जितना ये करते हैं, उतना कोई नहीं करता।"
ISKCON ने दी थी सफाई
मेनका गांधी के आरोप सामने आने के बाद ISKCON भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने एक्स पर एक पत्र साझा कर ISKCON की ओर से सफाई दी थी। सोसाइटी ने पत्र में कहा, "ISKCON दुनिया के कई हिस्सों में गायों को संरक्षण कर रहा है, वहां भी जहां गोमांस मुख्य भोजन है। ISKCON भारत में 60 से ज्यादा गौशालाएं चलाता है, जिनमें सैंकड़ों गायों और बैलों की रक्षा की जाती है और उनकी देखभाल की जाती है।"