Page Loader
तमिलनाडु: जाति से बाहर शादी करने वाले जोड़े की हत्या, लड़की के भाई ने किया हमला
तमिलनाडु: कुंभकोणम में अंतर्जातीय जोड़े की हत्या, लड़की के भाई ने घर बुलाकर किया हमला

तमिलनाडु: जाति से बाहर शादी करने वाले जोड़े की हत्या, लड़की के भाई ने किया हमला

Jun 14, 2022
11:34 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के कुंभकोणम में अंतर्जातीय जोड़े की हत्या का मामला सामने आया है। जोड़े ने पांच दिन पहले ही शादी की थी और लड़की के भाई के उनकी हत्या की। उसने अपने घर पर बुलाकर दंपति की हत्या की। हत्या में लड़की के एक भावी दूल्हे ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

मामला

पांच महीने पहले चेन्नई में मिले थे सरन्या और मोहन

पुलिस के अनुसार, कुंभकोणम के पास स्थित थुलुक्कावेली गांव की रहने वाली 24 वर्षीय एस सरन्या चेन्नई में एक नर्स के तौर पर काम करती थीं। वह यहां पांच महीने पहले तिरुवन्नामलाई के पोन्नूर के रहने वाले वी मोहन (31) से मिलीं और दोनों प्यार में पड़ गए। हालांकि सरन्या का भाई एस शक्तिवेल (31) चाहता था कि सरन्या उसके साले रंजीत से शादी करे और उसने हाल ही में अपना फैसला सरन्या को भी बताया था।

शादी

भाई के खिलाफ जाकर सरन्या ने पिछले हफ्ते की शादी

भाई शक्तिवेल के अपना फैसला बताने के बाद सरन्या ने उसके खिलाफ जाकर पिछले हफ्ते चेन्नई में मोहन से शादी कर ली और फोन पर परिवार को इसकी सूचना दी। शादी की खबर सुनने के बाद शक्तिवेल ने दोनों को अपने घर खाने के लिए बुलाया। सरन्या और मोहन सोमवार को थुलुक्कावेली स्थित शक्तिवेल के घर पहुंचे और लंच किया। जब सरन्या और मोहन वापस जा रहे थे, तब शक्तिवेल और रंजीत ने उन पर खंजर से हमला कर दिया।

मौत

मौके पर ही हुई सरन्या और मोहन की मौत

हमले में सरन्या और मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद शक्तिवेल और रंजीत मौके से फरार हो गए, लेकिन बाद में पुुलिस ने उन्हें कुंभकोणम बस स्टैंड पर दबोच लिया। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी

SC समुदाय से आती थी सरन्या, पिछड़ी जाति से था मोहन

पुलिस ने बताया कि सरन्या अनुसूचित जाति (SC) से संबंध रखती थी, वहीं मोहन एक पिछली जाति से आता था। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मामले में ऑनर किलिंग की संभावना से इनकार किया है।

ऑनर किलिंग

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में तेलंगाना के सरुरनगर में ऑनर किलिंग का मामला बेहद चर्चा में रहा था। यहां 4 मई को नवविवाहित बिलिपुरम नागराजू की सरेआम हत्या कर दी गई थी। दलित समुदाय से संबंध रखने वाले 25 वर्षीय नागराजू ने कुछ दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय से आने वाली आशरीन सुल्ताना से शादी की थी। जब वो सुल्ताना के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था, तब उसके भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।