सरूरनगर ऑनर किलिंग संविधान और इस्लाम के तहत अपराध, हम हत्यारे के साथ नहीं- ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के सरूरनगर में हुई ऑनर किलिंग की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये संविधान और इस्लाम के तहत एक अपराध है और वो हत्यारों के साथ नहीं खड़े। ओवैसी ने यह भी कहा कि मामले को एक अलग रंग दिया जा रहा है और आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
तेलंगाना के सरूरनगर में नवविवाहित बिलिपुरम नागराजू की बुधवार को सरेआम हत्या कर दी गई थी। दलित समुदाय से संबंध रखने वाले 25 वर्षीय नागराजू ने कुछ दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय से आने वाली आशरीन सुल्ताना से शादी की थी। बुधवार रात को जब वो सुल्ताना के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था, तभी दो लोगों ने सरेआम उस पर लोहे को रॉड और चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
हमलावरों में सुल्ताना का भाई भी शामिल, शादी से नहीं था खुश
पुलिस ने मामले में दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पहचान सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद के तौर पर हुई है। मोबिन सुल्ताना का भाई है और वह नागराजू के साथ उसके संबंधों से खुश नहीं था। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 और SC/ST कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि वो मामले को फास्ट ट्रैक करने की कोशिश करेगी ताकि आरोपियों को जल्द सजा मिले।
ओवैसी बोले- भाई को बहन के शौहर का कत्ल करने का हक नहीं
हैदराबाद में एक जनसभा में मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा, "लड़की ने स्वेच्छा से शादी करने का फैसला किया था। उसके भाई को कोई हक नहीं है कि वो बहन के शौहर का कत्ल करे। उसके भाई को मारने का कोई अधिकार नहीं है। संविधान के मुताबिक ये एक आपराधिक कृत्य और इस्लाम के अनुसार सबसे खराब अपराध है... किसी को ये अधिकार नहीं है कि वो लड़की के पति का कत्ल कर दे।"
हम हत्यारों के साथ नहीं- ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, "इस घटना को कल से एक और रंग दिया जा रहा है। क्या यहां की पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया? उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हम हत्यारों के साथ खड़े नहीं हैं।"
राज्यपाल ने सरकार से रिपोर्ट तलब की
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने सरकार से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी हैदराबाद पुलिस से मामले पर रिपोर्ट मांगी है। मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने उसके परिजनों को आर्थिक मदद और नौकरी देने का वादा किया है। पुलिस के अनुसार, नागराजू और सुल्ताना ने 1 मई को पुराने हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।