अमृतपाल मामला: UK में भारतीय उच्चायुक्त ने जारी किया संदेश, कहा- सनसनीखेज झूठ में सच्चाई नहीं
यूनाइटेड किंगडम (UK) में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है। दोराईस्वामी ने आगे कहा कि कहा कि पंजाब में यात्रा करने के लिए स्थिति सामान्य है और ब्रिटेन समेत अन्य सभी देशों के यात्री यहां पर सुरक्षित हैं।
मुट्ठीभर लोग कर रहे हैं दुष्प्रचार- उच्चायुक्त
उच्चायुक्त ने कहा, "आपकी पैतृक मातृभूमि की स्थिति वैसी नहीं है, जैसी बताई जा रही है। पंजाब के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले को लेकर टीवी पर इंटरव्यू देने समेत विस्तृत जानकारी दी है, कृपया उन्हें देखें। कृपया मुट्ठीभर लोगों पर विश्वास न करें, जो दुष्प्रचार कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं UK में अपने सभी दोस्तों को आश्वस्त करता हूं कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है।"
उच्चायुक्त ने अमृतपाल के खिलाफ अभियान की दी जानकारी
भारतीय उच्चायुक्त दोराईस्वामी ने अपने संदेश में अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने कहा, "अमृतपाल के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें हत्या, पुलिसकर्मियों पर हमला आदि जैसे आरोप शामिल हैं। करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने किया था प्रदर्शन
बता दें कि अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ जारी कार्रवाई के विरोध में खालिस्तान समर्थकों ने रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था। इस दौरान उच्चायोग की इमारत पर लगे तिरंगे को उतारने की कोशिश भी की गई थी। इसके बाद भारतीय समुदाय के लोग मंगलवार को खालिस्तानी समर्थकों का विरोध करने और तिरंगे के समर्थन में उच्चायोग के बाहर जमा हुए थे। उन्होंने 'जय हो' गीत पर नाच-गाना भी किया।
अमृतपाल के खिलाफ अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?
पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में पूरे राज्य में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन पांचवे दिन भी उसका कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पंजाब पुलिस द्वारा पहले ही भगोड़ा घोषित किए जा चुके अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है। अमृतपाल के देश छोड़कर भागने की आशंका के मद्देनजर उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।