लंदन: भारतीय उच्चायोग दफ्तर के बाहर 'जय हो' गाने पर भारतीयों संग थिरके ब्रिटिश पुलिसकर्मी
क्या है खबर?
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग दफ्तर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ ब्रिटिश पुलिसकर्मी भारतीयों के साथ 'जय हो' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
दफ्तर के बाहर भारतीय लोग खालिस्तानी समर्थकों का विरोध करने और तिरंगे के समर्थन में सड़क पर उतरे थे। इनके हाथ में तिरंगा था और वे 'जय हो' गाने पर नाच रहे थे।
इस दौरान दफ्तर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी उनके साथ नाचने के लिए पहुंच गए।
वायरल
उच्चायोग दफ्तर पर खालिस्तान समर्थकों ने लगाया था झंडा
लंदन के भारतीय उच्चायोग दफ्तर पर लगे तिरंगे झंडे का कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थकों ने अपमान किया था। उन्होंने तिरंगा झंडा हटाने की कोशिश की थी।
मामले का वीडियो सामने आने के बाद भारत ने इसकी कड़ी निंदा की थी और दिल्ली में स्थित ब्रिटिश राजदूत को तलब किया था।
लंदन के मेयर ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी।
इसके एक दिन बाद दफ्तर की इमारत पर काफी बड़ा तिरंगा लगाया गया था।
ट्विटर पोस्ट
'जय हो' गाने पर थिरकते भारतीय समर्थक और ब्रिटिश पुलिसकर्मियों का वीडियो
#WATCH | British policeman dances with Indian supporters outside the Indian High Commission in London.
— ANI (@ANI) March 21, 2023
Indians have gathered outside Indian High Commission to protest against the Khalistanis and in support of the Indian flag. pic.twitter.com/puQq5Y7kRZ