ऋषभ को बचाने वाले बस चालक ने कहा- क्रिकेट न देखने से पंत को नहीं पहचाना
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार को डिवाइडर से टकराते हुए हरियाणा रोडवेज बस चालक सुशील मान ने सबसे पहले देखा था। उन्होंने बताया कि जब वह कार के पास पहुंचे तो ऋषभ ने खुद को क्रिकेटर बताया था, लेकिन क्रिकेट न देखने से वह उनको पहचान नहीं सके। मान ऋषभ को बचाने वालों में शामिल हैं। उन्होंने बिना वक्त गंवाए एंबुलेंस की व्यवस्था की। उन्होंने NDTV से बताया कि SUV कार काफी तेजी से डिवाइडर से टकराई थी।
ऋषभ ने बताया कि वह क्रिकेटर हैं- बस चालक
बस चालक ने बताया, "मैंने बस सड़क के किनारे खड़ी की और दौड़ा। कार रुकने से पहले कई बार पलटी। तभी कार चालक (पंत) ने खिड़की से बाहर खुद को निकाला और कहा कि वो क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपनी मां को फोन लगाने को कहा जो बंद था।" चालक ने कहा, "मैं क्रिकेट नहीं देखता इसलिए मुझे नहीं पता ऋषभ पंत कौन हैं। लेकिन बस में मौजूद लोगों ने उन्हें पहचाना। मैंने कार में देखा तो कोई अन्य नहीं था।"