
सीमा पर तनाव के चलते भारत ने LAC के पास सेना की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की
क्या है खबर?
पिछले 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद एक बार फिर सीमा पर तनाव दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सीमा पार चीन के फौज जमा करने की बात सामने आने पर भारतीय सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ बामुला दर्रे के पास तैनात किया गया है।
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा के दोनों तरफ स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही।
तैयारी
सर्विलांस उपकरण और रडार के साथ तैयार
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमला दर्रे के पास भारी संख्या में भारतीय सेना के जवानों को तैनात किया गया है।
सेना सर्विलांस उपकरण और रडार के साथ सजग है, ताकि सीमा पार होने वाली किसी भी आहट पर नजर रखी जा सके।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल पर भारत और चीन दोनों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद कई हजार सैनिक तैनात किये हैं।
बता दें, सेना झड़प की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में भी दी थी।