विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने भेजी मदद की पहली खेप, तुर्की ने बताया 'सच्चा दोस्त'
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मंगलवार को भारत ने मदद की पहली खेप भेज दी। वायुसेना के विमान से NDRF खोज और बचाव दल, डॉग स्क्वॉयड, मेडिकल आपूर्ति, जरूरी उपकरण और अन्य सामग्री को रवाना कर दिया गया है। तुर्की के राजदूत ने शुक्रिया अदा किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'भारत की मानवीय सहायता और आपदा राहत क्षमता पूरी तरह तैयार हैं। भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था रवाना किया गया।'
तुर्की के राजदूत ने कहा- जरूरत में सच्चा दोस्त ही काम आता है
भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने इस मदद पर ट्वीट कर कहा, 'तुर्की और हिंदी में 'दोस्त' शब्द का इस्तेमाल सामान्य है। हमारे यहां तुर्की कहावत है 'दोस्त करा गुंदे बेली ओलर' यानी जरूरत के समय काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है। बहुत-बहुत शुक्रिया भारत।' बता दें कि भारत ने 101 कर्मचारियों का बचाव दल भेजा है। तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता के भूकंप में करीब 4,300 लोगों की मौत हुई है।