भारत के साथ संबंध सुधारने पर बोले पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
क्या है खबर?
भारत के साथ रिश्तों को बेहतर करने को लेकर पाकिस्तान ने फिर पुराना राग अलापा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि संबंधों को बेहतर करने के लिए 2 लोगों की जरूरत होती है और यह एकतरफा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने में मदद करने के लिए माहौल बनाया जाए।
डार के इस बयान पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
डार ने क्या कहा था?
ARY न्यूज के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ संबंधों पर बोलते हुए डार ने कहा, "संबंधों को सुधारने के लिए 2 लोगों की जरूरत होती है। पाकिस्तान को परमाणु शक्ति से आर्थिक शक्ति बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। आर्थिक स्थिरता और द्विपक्षीय संबंधों को बेहत करने की कोशिश जारी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 2 साल के लिए अस्थायी सदस्यता मिलना इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है।"
भारत
डार के बयान पर क्या बोला भारत?
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के बयान पर जवाब दिया है।
जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ''मैं आपको हिलेरी क्लिंटन की कही बात याद दिलाना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि आप अपने बरामदे में सांप नहीं पाल सकते और उससे ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वो केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे। यहां पर प्रासंगिक T शब्द आतंकवाद है ना कि टैंगो!।"
पुराने बयान
पहले भी संबंध सुधारने की बात कर चुके हैं डार
इससे पहले मार्च, 2024 में भी डार इसी तरह का बयान दे चुके हैं।
तब उन्होंने कहा था, "हमें अगस्त, 2019 की भारतीय कार्रवाई के लिए खेद है, लेकिन पाकिस्तान का व्यापारिक समुदाय भारत के साथ व्यापार बहाल करना चाहता है। इस संबंध में बातचीत की जा रही है। हम भारत के साथ व्यापार करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। पड़ोसी को बदला नहीं जा सकता है। इसको लेकर और बातचीत की जरूरत है।"
संबंध
कैसे हैं भारत-पाकिस्तान संबंध?
2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर हमले और इसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के चलते भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण हैं।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार भी बंद है।
2023 में पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आए थे।
पिछले साल 15-16 अक्तूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान गए थे। यह 9 साल बाद किसी भारतीय मंत्री का पाकिस्तान का दौरा था।