
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन मिले 1,690 नए मामले, सक्रिय मरीज 20,000 से कम हुए
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव दिख रहा है। गुरुवार को 1,690 नए मरीज सामने आए, जबकि बुधवार को 2,109 नए मरीज मिले थे।
इससे पहले मंगलवार को 1,331 नए मरीज मिले थे और सोमवार को नए मरीजों की संख्या 1,839 थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मरीजों की संख्या 20,000 से नीचे आ गई है। यह 19,613 हो गए हैं। बुधवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 21,406 थी।
संक्रमण
केरल में सक्रिय मरीजों की संख्या अधिक
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में सक्रिय मरीज केरल में सबसे अधिक हैं। यहां 5,500 से अधिक मरीज अभी संक्रमण की चपेट में हैं।
इसके अलावा ओडिशा में करीब 3,200, पश्चिम बंगाल में 2,000 और महाराष्ट्र में 1,400 सक्रिय मरीज हैं।
देश में बीमारी से ठीक होने वालों की दर 98.77 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। भारत में अब तक कुल 5,31,736 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।